Pearl Farming Training: मोती की खेती के लिए देश में ट्रेनिंग सेंटर, कितनी है फ़ीस और जानें सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से
भारत समेत पूरी दुनिया में पर्ल (Pearl Farming Training) यानि मोती की खासी डिमांड रहती है। इसे एक लग्ज़री जूलरी के तौर पर देखा जाता है। मोती को ले कर महिलाओं में एक अलग ही क्रेज़ रहता है। मोती एक नेचुरल जेमस्टोन (Natural Gemstones) है जो सीप से पैदा होता है।