Good News For Sugarcane Farmers: सरकार ने गन्ना किसानों को दिया तोहफ़ा, उचित और लाभकारी मूल्य बढ़ाया
सरकार ने चीनी सीज़न 2025-26 के लिए उचित और लाभकारी मूल्य यानि Fair and Remunerative Price (FRP) 355 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। ये मूल्य 10.25 फीसदी बेसिक रिकवरी रेट (Basic Recovery Rate) के आधार पर रखा गया है।