Aadhaar Is Mandatory In e-NAM Scheme: ई-नाम योजना में आधार अनिवार्य, बिना वेरिफिकेशन नहीं मिलेगा फ़ायदा
ई-नाम योजना (E-NAM Scheme) किसानों के लिए एक बड़ी मदद है, लेकिन अब इसका फायदा लेने के लिए आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification) ज़रूरी हो गया है। जिन किसानों के पास आधार नहीं है, वे अन्य दस्तावेजों के आधार पर भी योजना में शामिल हो सकते हैं।