‘Amul Milk’ launched in Spain and EU: अमूल ने यूरोप में बढ़ाया बड़ा कदम! अब स्पेन भी पिएगा ‘अमूल दूध’
अमूल दुनिया का सबसे बड़ा किसान-स्वामित्व वाला डेयरी कोऑपरेटिव (Amul is the world’s largest farmer-owned dairy cooperative) है, जिसके 3.6 मिलियन से अधिक सदस्य हैं। ये भारत भर में फैले 112 डेयरी प्लांट्स के ज़रीये से प्रतिवर्ष 12 बिलियन लीटर से अधिक दूध की प्रोसेसिंग करता है।