Banana Fiber: केले के रेशे से कपड़ा बना रहे बुरहानपुर के दिलावेज़ हुसैन, बेकार केले के तनों से Fashion Fabric
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के दिलावेज़ हुसैन ने पर्यावरण के अनुकूल व्यवसाय चुना है। वो केले के रेशे से कपड़ा बना रहे हैं। ये कपड़ा न सिर्फ़ पूरी तरह प्राकृतिक और स्किन-फ़्रेंडली है, बल्कि फ़ैशन और निर्यात के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रहा है।