Table of Contents
अब किसान प्लास्टिक मल्च बिछाने और बीज बोने का काम एक साथ कर सकेंगे, और वो भी बिना ज्यादा मेहनत किए। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (ICAR-CIAE) ने एक ऐसा यंत्र विकसित किया है जो किसानों की मेहनत को आधा और मुनाफे को दोगुना कर देगा। इस मशीन का नाम है ट्रैक्टर चालित प्लास्टिक मल्च लेयर-कम-प्लांटर (Tractor Operated Plastic Mulch Layer-cum-Planter)।
कैसे काम करती है ये मशीन
ये Tractor Operated Plastic Mulch Layer-cum-Planter एक साथ तीन काम करती है-
प्लास्टिक मल्च बिछाना (जो खरपतवार को रोकता है और नमी बचाता है)
ड्रिप सिंचाई लेटरल लगाना (पानी की बचत)
बीज बोना (सटीक और समान दूरी पर)
अब किसानों को अलग-अलग मशीनों या मजदूरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह यंत्र सब कुछ एक ही बार में कर देगा!
क्यों है ये मशीन गेम-चेंजर?
पारंपरिक तरीके से प्लास्टिक मल्च (Tractor Operated Plastic Mulch Layer-cum-Planter) बिछाने और बीज बोने में काफी समय जाता था लेकिन ये मशीन महज 0.2 हेक्टेयर प्रति घंटे की दर से काम करती है और 74 फीसदी कार्यक्षमता के साथ किसानों का समय और पैसा बचाती है।
मुख्य फायदे:
- 26 मानव-दिन/हेक्टेयर (89 फीसदी) की बचत
- 6,600 रूपये/हेक्टेयर की लागत कम
- पानी की बचत (ड्रिप सिंचाई के साथ)
- बीज की बर्बादी कम (सटीक बुवाई)
- खरपतवार कंट्रोल (प्लास्टिक मल्च से)
उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल
-
हाइड्रोलिक मोटर (385 न्यूटन मीटर) : ट्रैक्टर की शक्ति का इस्तेमाल
-
वैक्यूम ब्लोअर : बीजों को सही जगह और सही दूरी पर डालता है
-
चेन-स्प्रोकेट ट्रांसमिशन : मशीन को सुचारू रूप से चलाता है
-
एक्सेंट्रिक स्लाइडर क्रैंक मैकेनिज्म : बीज बोने की प्रक्रिया को कंट्रोल करता है
किन फसलों के लिए है बेस्ट?
Tractor Operated Plastic Mulch Layer-cum-Planter उच्च मूल्य वाली सब्जियों की खेती के लिए बेस्ट है, जैसे:
-
खरबूजा
-
ककड़ी
-
स्वीट कॉर्न
-
बेबी कॉर्न
-
हरी मटर
-
भिंडी
-
फलियां
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
ICAR-CIAE के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह मशीन किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगी। पारंपरिक तरीकों की तुलना में यह 43 फीसदी लागत कम करती है और उत्पादन बढ़ाती है।
क्या ये मशीन हर किसान के लिए है?
हालांकि इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रूपये है, लेकिन लंबे समय में यह किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होगी। सरकारी सब्सिडी या सहकारी समितियों के ज़रीये से किसान इसे आसान किस्तों में भी खरीद सकते हैं।
ICAR-CIAE का यह प्लास्टिक मल्च लेयर-कम-प्लांटर न सिर्फ समय और मेहनत बचाएगा, बल्कि पानी की बचत, बेहतर उपज और कम लागत के जरिए किसानों की आमदनी बढ़ाएगा।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
इसे भी पढ़िए: How To Identify Fake Seeds: नकली बीजों की पहचान कैसे करें? किसानों के लिए ज़रूरी गाइड