भारत सरकार हर साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों तक 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाती है। इस राशि को तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है।
जानकारी के मुताबिक अब तक इस योजना के तहत किसानों तक 6 किस्तें पहुंचाई जा चुकी हैं और अब केंद्र सरकार सातवीं किस्त जारी करने की तैयारी में है। ऐसे में अगर आप तक योजना के तहत किस्तें नहीं पहुंच रही हैं तो इन जरूरी कामों को निपटा लें-
इन तीन राज्यों के किसानों को 31 मार्च 2021 से पहले ये काम करने होंगे
सिर्फ तीन राज्यों के किसानों को छोड़कर बाकी सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6 हजार की राशि प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को खुद के आधार कार्ड से लिंक करना होगा।
जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के किसानों को पीएम किसान सम्मान स्कीम की राशि पाने के लिए 31 मार्च 2021 तक का समय दिया गया है, यानि इन राज्यों के किसान अपने बैंक अकाउंट को अगले साल 31 मार्च तक अपने आधार से लिंक करा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक अगर किसानों ने सरकार के द्वारा दिए गए समय सीमा तक अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया तो इसके बाद उन्हें किसी भी प्रकार की रियायत नही दी जाएगी। बाकी सभी राज्यों में इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को इस साल के 1 दिसंबर तक अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए समय दिया गया है।
अपने बैंक अकाउंट को इस प्रकार करा सकते हैं आधार से लिंक
- बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए अपने आधार की फोटो कॅापी लेकर बैंक में जाएं।
- आधार कार्ड उसी का हो जिसका बैंक अकाउंट नंबर पीएम किसान सम्मान निधि में दिया गया है।
- आधार की फोटो कॅापी पर आपको हस्ताक्षर करना होगा।
- उसके बाद बैंक कर्मचारी द्वारा आपके आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा।
- आधार और बैंक अकाउंट के लिंक हो जाने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भी प्राप्त हो जाएगा।