रबी फसलों के बीज की बिक्री शुरू, जानिए कब और कहां से किस दाम पर करें खरीदारी

किसानों को बीज खरीदते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, साथ ही सैनिटाइजेशन और मास्क का प्रयोग निश्चित तौर पर करना होगा।

रबी फसलों

किसानों ने रबी फसलों की खेती के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं ऐसे में बाजार में बीजों की बिक्री भी काफी तेज रफ्तार से हो रही है। हरियाणा के किसानों के लिए एक अहम खबर है जिस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए।

खबर के मुताबिक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने रबी फसलों की खेती शुरू होते देख बीजों की बिक्री शुरू कर दी है। कृषि विश्वविद्यालय ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीजों की बिक्री शुरू की है।

Kisan of India Facebook

जानें बीजों के बिक्री की जगह और समय

  • हरियाणा राज्य के किसानों को बीज खरीदने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 और लुदास रोड स्थित उसके कार्यालय के सेल काउटर पर जाना होगा।
  • किसान किसी भी कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक बीजों की खरीद कर सकते हैं।
  • बीज खरीदते वक्त सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, साथ ही सैनिटाइजेशन और मास्क का प्रयोग निश्चित तौर पर करना होगा।

जानें किन-किन किस्मों के बीज उपलब्ध हैं

  • चना, गेहूं, सरसों, और जौ की विभिन्न किस्मों के बीज उपलब्ध हैं।
  • चने का एचसी-1 का सर्टिफाइड बीज, एचसी-5 टीएफएल और फाउंडेशन बीज उपलब्ध है।
  • सरसों की सर्टिफाइड बीज,आरएच-725 व आरएच-30 का फाउंडेशन, आरएच-749 का सर्टिफाइड, आरएच-406 का फाउंडेशन बीज और टीएफएल उपलब्ध है।
  • गेहूं की डब्ल्यूएच-1124, डब्ल्यूएच-711, सी-306 (देशी), डब्ल्यूएच-1105, एचडी-3226, एचडी-3086, डब्ल्यूएच-1184 और डब्ल्यूएच-1124 का टीएफएल और बीजएचडी-2967 का सर्टिफाइड बीज उपलब्ध है।

जानकारी के लिए बता दें कि चने का बीज 10 किलोग्राम, जौ का बीज 35 किलोग्राम, गेहूं का बीज 40 किलोग्राम और सरसों का बीज 3 और 5 किलोग्राम के पैकेट में दिया जाएगा।

बीजों पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी

  • सरसों के सर्टिफाइड बीज पर 40 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दी जाएगी।
  • गेहूं के सर्टिफाइड बीज पर 10 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दी जाएगी।
  • जौ के सर्टिफाइड पर बीज 15 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दी जाएगी।
  • चने के सर्टिफाइड बीज पर 25 रुपए प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दी जाएगी।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top