Solar Pump Scheme: अब किसानों की बिजली संबंधित सभी जरूरतों को एक साथ पूरा करने के लिए केंद्र सरकार सोलर पंप योजना लेकर आई है। इस योजना में अपनी कमाई का सिर्फ दस प्रतिशत हिस्सा जमा करके किसान अपनी जरूरत के अनुसार सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने का प्रबंध कर सकते हैं। इसके साथ ही किसानों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है।
एग्री इंफ्रा फंड से किसानों तक कैसे पहुंचेगा लाभ?
सरकार ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की मदद से गावों में सोलर पंप लगाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस फंड का इस्तेमाल फसलों की कटाई के बाद कृषि संबंधी इन्फ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने के लिए किया जाएगा। इस फंड के द्वारा ज्यादा से ज्यादा किसानों तक लाभ पहुंचाने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने एक लाख करोड़ की राशि की मंजूरी भी दे दी है।
अब किसानों को Solar Pump Scheme के तहत सोलर पंप खरीदने के लिए बैंकों से सस्ती दरों पर लोन भी मिल सकेगा। किसानों को एग्री इंफ्रा फंड की मदद से सस्ता लोन मिल पाएगा। जानकारी के मुताबिक किसानों को 3 प्रतिशत सस्ती दरों पर 7 सालों के लिए लोन मिलता है। बता दें कि सरकार ने साल 2022 तक खेतों में 17.50 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य भी तय कर लिया है।
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी सोलर पंप के लोन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है ताकि जितने भी छोटे किसान हैं, उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिल पाए। आरबीआई के द्वारा जारी किए गए नए नियमों के तहत अब किसानों को सोलर प्लांट्स लगाने और कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट्स लगाने के लिए आसानी से लोन प्राप्त हो सकता है।
किसानों को क्या-क्या लाभ मिलेगा?
- सोलर प्लांट साथ-साथ कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाने के लिए बहुत ही आसान तरीके से लोन मिल जाएगा।
- ऐसे सभी जिले जहां बैंक प्राथमिकता श्रेणी के लोन (जिनमें किसानों को भी सरकार की योजना के तहत कई तरह के लोन दिए जाते हैं) कम बांट रहे थे, उन जिलों के बैंकों को ऐसे लोन देने पर अब ज्यादा तरजीह देनी होगी।
- किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सस्ती दरों पर लोन दिया जाएगा।
- इसके तहत किसान अपने जमीन पर सोलर पैनल लगाकर अपने खेतों की सिंचाई पाएंगे।
- किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा।
- छोटे किसानों को ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए अधिक लोन उपलब्ध कराया जाएगा।