वर्मीकम्पोस्ट व्यवसाय: गोबर और केंचुए से उत्तराखंड के ताहिर हसन से खड़ा किया अपना Vermicompost Business
देहरादून के युवा ताहिर हसन सिर्फ़ एक साल से ही ऑर्गेनिक खेती और वर्मीकम्पोस्ट बनाने का काम कर रहे हैं और इससे उन्हें लाखों का मुनाफ़ा भी हो रहा है। कैसे वर्मीकम्पोस्ट व्यवसाय से युवा अच्छी कमाई कर सकते हैं? आइए, जानते हैं।