Vermi Compost Unit Scheme: राजस्थान सरकार की वर्मीखाद योजना किसानों के लिए सुनहरा अवसर, मिल रही 50 हज़ार की सब्सिडी

राजस्थान सरकार की Vermi Compost Unit Scheme के तहत किसानों को वर्मीकम्पोस्ट यूनिट स्थापित करने पर 50% तक की सब्सिडी मिलती है।

Vermi Compost Unit Scheme: राजस्थान सरकार की वर्मीखाद योजना किसानों के लिए सुनहरा अवसर, मिल रही 50 हज़ार की सब्सिडी

 राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) किसानों की आय बढ़ाने और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए वर्मीखाद इकाई योजना (Vermi Compost Unit Scheme) लाई है। जिसके तहत किसानों को 50,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। अगर किसान भाई रासायनिक खादों से छुटकारा पाकर प्राकृतिक तरीके से खेती करना चाहते हैं, तो ये योजना उनके लिए एक बेहतरीन मौका है। राजस्थान सरकार की वर्मीखाद योजना किसानों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। इससे न केवल खेती की लागत कम होगी, बल्कि फसलों की पैदावार और गुणवत्ता भी बढ़ेगी।

वर्मीखाद क्या है और ये क्यों जरूरी है? (What Is Vermi Compost And Why Is It Important?)

वर्मीखाद एक प्राकृतिक जैविक खाद है, जिसे केंचुओं की मदद से तैयार किया जाता है। केंचुए जैविक कचरे (जैसे गोबर, पत्तियाँ, फसल अवशेष) को खाते हैं और उसे उच्च गुणवत्ता वाली खाद में बदल देते हैं। यह खाद:

1.मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है।
2.फसलों की पैदावार और गुणवत्ता सुधारती है।
3.रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करती है।
4.पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है।

वर्मीखाद इकाई योजना की मुख्य विशेषताएं (Salient Features Of Vermi Compost Unit Scheme)

राजस्थान सरकार की Vermi Compost Unit Scheme के तहत किसानों को वर्मीकम्पोस्ट यूनिट स्थापित करने पर 50% तक की सब्सिडी मिलती है। यानी अगर इकाई की लागत 1 लाख रुपये है, तो सरकार 50,000 रुपये आपके खाते में देगी!

सब्सिडी का विवरण:

इकाई का प्रकार आकार अधिकतम सब्सिडी
RCC वर्मी बेड 30×8×2.5 फीट 50,000 रुपये (50%)
HDPE वर्मी बेड 12×4×2 फीट 8,000 रुपये (50%)

वर्मीखाद इकाई योजना  के लाभ (Benefits of the Vermi Compost Unit Scheme)

 कम लागत में उच्च गुणवत्ता वाली खाद – अपने खेत में ही बनाएं जैविक खाद।
  रासायनिक खादों पर निर्भरता कम – स्वस्थ फसल, स्वस्थ मिट्टी।
  अतिरिक्त आय का स्रोत – अतिरिक्त वर्मीखाद बेचकर पैसा कमाएँ।
सरकारी सहायता – 50 फीसदी  तक की सब्सिडी।

कौन ले सकता है योजना का लाभ? (Who can avail the benefit of the scheme?)

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी:
 1.आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
 2. किसान के पास कम से कम 4 हेक्टेयर भूमि पर बागवानी फसल होनी चाहिए।
 3.पशुधन (गाय, भैंस, बकरी) होना जरूरी है, ताकि गोबर मिल सके।
 4.जैविक कचरा (फसल अवशेष, पत्तियाँ) उपलब्ध होना चाहिए।

ज़रूरी दस्तावेज़ (Required Documents)

  1. आधार कार्ड
  2. जन आधार कार्ड
  3. जमाबंदी (6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं)
  4. बैंक पासबुक की कॉपी
  5. भूमि के कागजात

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How To Apply Online?)

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:

स्टेप1  राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।

स्टेप2 Register पर क्लिक करें।

स्टेप3 Citizen सेलेक्ट करें और Jan Aadhaar या Google ID से लॉगिन करें।

स्टेप4 OTP वेरिफाई करके SSO ID बनाएं।

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

स्टेप1. पोर्टल पर लॉगिन करें और RAJ-KISAN ऑप्शन चुनें।

स्टेप2. Application Entry Request  में जाएं।

स्टेप3. जनाधार या भामाशाह ID डालें और वर्मीखाद योजना का चयन करें।

स्टेप4. आधार सत्यापन करें, सभी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करें।

क्यों अपनाएं वर्मीखाद? (Why Use Vermi Compost?)

  • मिट्टी को बनाएं उपजाऊ – रासायनिक खादों से मिट्टी की उर्वरता कम हो जाती है, जबकि वर्मीखाद मिट्टी को लंबे समय तक उपजाऊ बनाए रखती है।
  • फसलों की गुणवत्ता बढ़ाएं – जैविक खाद से उगाई गई सब्जियाँ और फल स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं।
  • कीटनाशकों पर खर्च कम – जैविक खाद से पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।


 अभी इस योजना के लिए आवेदन करें और सरकारी सहायता का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए- 
  https://rajkisan.rajasthan.gov.in/
  हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-6127

 

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

ये भी पढ़ें: Permanent Agriculture Pump Connection Just ₹ 5 : मध्यप्रदेश सरकार दे रही किसानों सिर्फ़ 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन, जानें कैसे करें अप्लाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top