Pulses Self-Reliance Mission: देश की थाली होगी पोषण से भरपूर, दलहन विकास में सरकार का बड़ा कदम
सरकार ने 2025-26 के लिए 1,000 करोड़ रुपये के बजट (Union Budget 2025-2026) के साथ एक महत्वाकांक्षी मिशन शुरू करने का ऐलान किया है। इस मिशन का मुख्य फोकस तूर (अरहर), उड़द (काला चना) और मसूर (लाल मसूर) पर रहेगा।
केंद्रीय एजेंसियां जैसे नेफेड और एनसीसीएफ अगले चार सालों तक रजिस्ट्रेशन वाले किसानों से इन दालों की खरीद करेंगी, जिससे किसानों को बाजार में उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा।