Permanent Agriculture Pump Connection Just ₹ 5 : मध्यप्रदेश सरकार दे रही किसानों सिर्फ़ 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन, जानें कैसे करें अप्लाई

मध्यप्रदेश सरकार की 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन (Permanent agriculture pump connection for just 5 rupees) योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है। अगर यह पूरे राज्य में सफलतापूर्वक लागू हो जाती है, तो किसानों को सिंचाई के लिए होने वाले खर्च में भारी कमी आएगी

Permanent Agriculture Pump Connection Just ₹ 5 : मध्यप्रदेश सरकार दे रही किसानों सिर्फ़ 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन, जानें कैसे करें अप्लाई

मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) किसानों को सिर्फ 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन (Permanent agriculture pump connection for just 5 rupees)दिए जा रहे हैं। राज्य में सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ये एक बड़ी पहल है। राज्य के ग्रामीण किसानों को अब  यह योजना किसानों को सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन पाने में आसानी प्रदान कर रही है, जिससे उनकी खेती की लागत कम होगी और उत्पादकता बढ़ेगी।

मध्यप्रदेश सरकार की 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन (Permanent agriculture pump connection for just 5 rupees) योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है। अगर यह पूरे राज्य में सफलतापूर्वक लागू हो जाती है, तो किसानों को सिंचाई के लिए होने वाले खर्च में भारी कमी आएगी और उनकी आय बढ़ेगी। हालांकि, अभी दूरदराज के किसानों तक इस योजना को पहुंचाने की जरूरत है ताकि सभी को समान रूप से लाभ मिल सके।

10,963 किसानों को मिल चुका है लाभ (10,963 Farmers Have Received Benefits)

ऊर्जा विभाग के अनुसार, अब तक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत 10,963 किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि जिन किसानों के खेत पहले से मौजूद बिजली लाइनों के पास हैं, उन्हें आसानी से कृषि पंप कनेक्शन दिया जा रहा है।

किन किसानों को मिल रहा है फायदा? (Which Farmers Are Getting The Benefit?)

फिलहाल, इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिल पा रहा है, जिनके खेत बिजली लाइनों के नजदीक हैं। हालांकि, दूर-दराज के गांवों में रहने वाले किसान अभी इस योजना से वंचित हैं। सरकार का लक्ष्य है कि धीरे-धीरे सभी किसानों तक यह सुविधा पहुंचाई जाए।

सोलर पंप पर भी सरकार दे रही है सब्सिडी (Government Is Also Giving Subsidy On Solar Pump)

इसके अलावा, सरकार किसानों को सोलर पंप लगाने पर भी आर्थिक मदद दे रही है। किसान अतिरिक्त बिजली पैदा करके उसे बेचकर भी आमदनी कर सकेंगे। सोलर पंप पर आने वाले खर्च में सरकार सब्सिडी देगी:

3 HP के सोलर पंप पर किसानों को सिर्फ 5 फीसदी राशि देनी होगी।

5 से 7.50 HP के सोलर पंप के लिए 10 फीसदी  राशि देनी होगी।

सोलर पंप कनेक्शन लेने वाले किसानों को फिर से 5 रुपये में बिजली कनेक्शन भी दिया जाएगा।

कैसे मिलेगा योजना का लाभ? (How To Get The Benefit Of The Scheme?)

जिन किसानों के खेतों से 45 मीटर के दायरे में बिजली के तार गुजर रहे हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसकी शुरुआत मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी से होगी और धीरे-धीरे पूरे राज्य में लागू की जाएगी।

किसानों के लिए क्यों है यह योजना महत्वपूर्ण? Why Is This Scheme Important For Farmers?

1.सिंचाई की सुविधा सस्ती होगी : महज 5 रुपये में बिजली कनेक्शन मिलने से किसानों को डीजल पंप पर निर्भरता कम होगी।

2.सोलर पंप से अतिरिक्त आय :  किसान सोलर पंप से अतिरिक्त बिजली बेचकर पैसा कमा सकेंगे।

3.कृषि लागत में कमी : बिजली से सिंचाई करने पर खेती की लागत घटेगी और उत्पादन बढ़ेगा।

 

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

ये भी पढ़ें: Secret Of The Stickers On Fruits: क्या है फ़लों पर लगे स्टीकर का रहस्य? जानिए इन कोड के बारें में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top