किसानों को सरकार देगी 80 हजार रुपए, खरीद सकेंगे सोलर पम्प

इस योजना में बोरिंग के लिए 75 हजार रुपये व जल वितरण प्रणाली के लिस दस हजार रुपये तक का अनुदान देने की बात कही गई है। सामान्य श्रेणी के आने वाले कृषकों को नलकूपों का ऊर्जीकरण करने हेतु अधिकतम 65 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

subsidy on solar water pump

केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की पहल की जा रही है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हर खेत में पानी पहुंचाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लॉक का चयन किया गया है जिसकी जानकारी डीएम आशुतोष निरंजन ने दी है।

उनके अनुसार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के मानक 750 मिमी प्रतिवर्ष से अधिक वर्षा वाले ब्लॉकों में जिले का एकमात्र ब्लॉक कप्तानगंज शामिल किया गया है।

ये भी पढ़े: सरकार लाई है किसानों के लिए खुशखबरी, नए नियमों से होंगे फायदे ही फायदे

ये भी पढ़े: रेनगन से सिंचाई करने पर PM कृषि सिंचाई योजना के तहत मिलेगा अनुदान, जानें डिटेल्स

किसानों को मिलेगी फ्री बोरिंग

इस योजना के अन्तर्गत 385 नि:शुल्क बोरिंग का लक्ष्य शामिल किया गया है जिसमें से 285 निशुल्क बोरिंग सामान्य जाति व 100 अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त इस योजना में महिला किसानों को भी वरीयता दी जायेगी। इसके अन्तर्गत 48 मध्यम गहरी बोरिंग का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 40 सामान्य व 8 अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए आरक्षित होगी।

योजना के उद्देश्य

खबरों के अनुसार डीएम आशुतोष निरंजन के बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य यह है कि इस योजना में जिन ब्लॉकों में 750 मिमी प्रतिवर्ष से ज्यादा वर्षा होती है उनमें भू-जल से सिंचन क्षमता में बढ़ोतरी करना है।

ये भी पढ़े: घर बैठे मशरूम उगाकर भी कमा सकते हैं खूब पैसा, जानिए कैसे

ये भी पढ़े: अमरूद की खेती कर कमाया लाखों का मुनाफा, जानिए शीतल सूर्यवंशी की कहानी

बोरिंग हेतु मिलेगा 85,000 रुपये का अनुदान

इस योजना के तहत लघु सीमांत कृषकों की बोरिंग का निर्माण किया जाएगा। इस योजना में बोरिंग के लिए 75 हजार रुपये व जल वितरण प्रणाली के लिस दस हजार रुपये तक का अनुदान देने की बात कही गई है। सामान्य श्रेणी के आने वाले कृषकों को नलकूपों का ऊर्जीकरण करने हेतु अधिकतम 65 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

सोलर पंप के लिए 3.85 रुपये का अनुदान

इस योजना में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के किसानों के नलकूपों पर 5 एचपी के सौर ऊर्जा चालित पंप लगाए जाएंगे, इन पंपों को लगाने के लिए 3.85 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। कुल मिलाकर 4.70 लाख रुपये का अनुदान अनुमान्य होगा।

फ्री सोलर पंप कैसे प्राप्त करें

सोलर पंप यूडी नेडा से अथवा उनके ओर से पंजीकृत वेंडरों से लिया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार जब चयन प्रक्रिया शुरू होगी तो महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी या फिर ‘पहले आओ पहले पाओ’ के अनुसार पर चयन किया जाएगा।

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top