भारत देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए आए दिन नई-नई योजनाएं बनाई जाती हैं। ऐसी ही एक योजना है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना। पशुपालकों और किसानों की आमदनी को बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा यह योजना चलाई जा रही है।
इस योजना का संचालन हरियाणा सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार लोगों को पशु खरीदने के लिए बिना किसी गारंटी के 1.60 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराती है। राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल के अनुसार सरकार 8 लाख पशुपालकों को यह कार्ड जारी करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके अंतर्गत अभी तक उन्हें 4 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
इतना ही नहीं अभी तक 60 हजार से अधिक आवेदकों को कार्ड भी बांटे जा चुके हैं। किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना आवश्यक है।
ये भी पढ़े: सिरोही बकरी पाल कर हो जाएं मालामाल, जानिए डिटेल्स
ये भी पढ़े: पोल्ट्री फार्मिंग योजना के तहत महिलाओं को मिलेगी 100% सब्सिडी
बैंक भी लगा रहे कैंप
अधिक से अधिक किसान और पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सके इसके लिए बैंकों की ओर से जगह-जगह कैम्प लगाकर जानकारी दी जा रही है। इतना ही नहीं पशु अस्पतालों में भी होर्डिंग लगा कर योजना की जानकारी देने का काम किया जा रहा है।
जो लोग इस योजना के लिए पात्रता हासिल करने हेतु आवेदन कर रहे हैं या करना चाहते हैं, उन्हें इस योजना की जानकारी प्रदान करने के लिए कई प्रकार के जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। प्रदेश में अभी तक लगभग 16 लाख परिवारों के पास उपलब्ध दुधारू पशुओं की टैगिंग की जा चुकी है।
आवेदन कैसे करें
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक अपने नजदीकी बैंक में जाकर सम्पर्क कर सकता है। बैंक में आपको योजना से सम्बन्धित फॉर्म दिया जाएगा। इस फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी। साथ ही इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।
इसके अतिरिक्त आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। जब आवेदक फॉर्म जमा करवा देता है तो उसके लगभग एक महीने बाद ही बैंक की ओर से आवेदक के नाम का कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: आलू की खेती से कमाएं खूब पैसा, खाद की जगह काम ले पराली
ये भी पढ़े: स्वामित्व योजना का उठाएं लाभ, कैसे करें आवेदन
योजना के लाभ
पशु किसान क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद पशु पालक पशुओं को बिना किसी समस्या के खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं पशु खरीदने के लिए उन्हें सरकार की ओर से विशेष छूट का लाभ भी प्राप्त होता है। जिससे वे कम से कम निवेश करके अपना डेयरी कारोबार शुरू कर सकते हैं। आपको बता दे कि जहां सरकार द्वारा एक भैंस के लिए 60,249 रुपए का लोन दिया जाता है वहीं भेड़-बकरी के लिए 4,063 रुपए का लोन देना तय किया गया है।
यदि आप अंडा देने वाली मुर्गी खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए 720 रुपए तक का ऋण दिया जाएगा। खुशी की बात यह है कि इस योजना के अन्तर्गत पशुपालकों को मात्र चार प्रतिशत ब्याज देना होगा तथा 3 प्रतिशत की छूट सरकार द्वारा दी जाएगी। पशुपालको को दी जाने वाली लोन की राशि अधिकतम 3 लाख रुपए तक हो सकती है।