बेड प्लांटर मशीन (Bed Planter): आज हम आपको एक ऐसी आधुनिक मशीन से रूबरू कराने वाले हैं जिसकी मदद से हमारे किसान भाई कम लागत में ही ढाई से तीन गुना ज्यादा पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। इस मशीन का नाम है बेड प्लांटर मशीन। यह मशीन खास करके गेहूं की बुवाई में काफी कारगर और मददगार साबित हो सकती है। इस मशीन से संबंधित सभी जरूरी जानकारी विस्तार से पढ़ें।
क्या है बेड प्लांटर मशीन
बेड प्लांटर मशीन का प्रयोग खेतों में मेड पर गेहूं की बुवाई करने में तथा नाली बनाने के लिए होता है।
बेड प्लांटर मशीन से बुवाई
इस मशीन की मदद से मेड़ों के बीच नाली बनाकर एक मेड पर दो से तीन कतारों में गेहूं के फसल की बुवाई तथा सिंचाई की जाती है। बरसात के मौसम में जल निकासी का काम भी इसी मशीन के द्वारा किया जाता है।
बता दें कि मेड़ पर बुवाई करने में तक़रीबन 25 प्रतिशत तक गेंहू के बीज की बचत की जा सकती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगभग 30 से 32 किलोग्राम बीज एक एकड़ के लिए पर्याप्त है।
फायदा
- बीज और खाद की बचत होती है।
- 25 से 40 फीसदी तक पानी की बचत की जा सकती है।
- किसानों को गेहूं की अच्छी पैदावार प्राप्त होगी।
- इस मशीन की मदद से 70 सेंटीमीटर की मेड बनाई जा सकती है जिस पर दो या तीन पंक्तियों में बुवाई की जाती है।
क्या है बेड प्लांटर मशीन की कीमत?
बेड प्लांटर मशीन को आप 70 हजार रुपए में खरीद सकते हैं। इस मशीन को खरीदने के लिए अपने क्षेत्र की निजी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।