कीटनाशकों का छिड़काव करना: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होते जा रहा है उसी तरह से एग्रीकल्चर सेक्टर में भी किसानों को खेती बाड़ी में कई तरह के नए कृषि यंत्रों की जरूरत पड़ने लगी है। इन सभी कृषि यंत्रों की मदद से खेती-बाड़ी के काम को और भी आसान बनाया जा सकता है। इन यंत्रों की मदद से न सिर्फ किसानों का समय बचता है बल्कि उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिलता है और फसलों की अच्छी पैदावार भी होती है।
आज हम आपको एक ऐसे ही कृषि यंत्र के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप बेहद कम मानवीय श्रम के साथ अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इस कृषि यंत्र का नाम है Trolley Pump ।
ट्रॉली पंप की मदद से खेतों में बहुत ही आसानी से कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है। जिससे न सिर्फ किसानों का समय बचेगा बल्कि उनके फसलों को कीटनाशकों से भी बचाया जा सकेगा। तो आइए जानते हैं इस यंत्र की खासियत और मूल्य।
ये भी पढ़ें: लाखों की कमाई करने के लिए करें ताइवान पिंक अमरूद की खेती, ये हैं आसान टिप्स
जानें ट्रॉली पंप की खासियतें
ऐसे किसान जिनके पास कई बीघा जमीन है लेकिन उनके पास खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए उपयुक्त साधन नहीं मौजूद है उनके लिए ट्रॉली पंप बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। इस यंत्र के मदद से हम बहुत ही आसानी से कीटनाशकों का छिड़काव कर सकते हैं। इसके मदद से हमारे श्रम और समय दोनों की बचत होगी। अगर हम इसका इस्तेमाल करते हैं तो हमारे फसलों के उत्पादन और गुणवत्ता दोनों में बढ़ोतरी होगी।
क्या है इसकी कीमत?
अगर हम बात करें इस यंत्र के कीमत की तो इसका मूल्य थोड़ा ज्यादा है लेकिन यह उतना ही ज्यादा उपयोगी भी साबित होता है। बाजार में कई तरह के ट्रॉली पंप उपलब्ध है। आपको बता दें कि इसकी कीमत लगभग 45 से 50 हजार रूपए के बीच होती है।
ये भी पढ़ें: कम लागत में ज्यादा मुनाफा चाहिए तो शुरु करें ये आसान बिजनेस
जानें ट्रॉली पंप के मॉडल
- ट्रॉली टाइप 200 (कीमत 40 से 45 हजार के बीच)
- स्पैरमैन-पीटी 200 (कीमत 40 से 45 हजार के बीच)
एलटीआरएबल स्प्रेडर, जिसमें होंडा जीएक्स 80 इंजिन लगा होता है (इसकी कीमत 45 हजार रुपए तक होती है)