Table of Contents
अगर आप पोल्ट्री बिजनेस (Poultry Business) से जुड़े हैं, तो ये ख़बर आपके लिए बेहद ख़ास है। दुनिया के सबसे बड़े लाइव स्टॉक और पोल्ट्री एक्सपो (The world’s largest livestock and poultry expo) में से एक, VIV ASIA, (VIV ASIA Poultry Expo 2026) अब भारत में होने जा रहा है। ये पहली बार है जब ये प्रतिष्ठित एक्सपो थाईलैंड और यूरोप से निकलकर भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। जानिए क्यों ये एक्सपो पोल्ट्री उद्योग के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा और कैसे आप इससे फायदा उठा सकते हैं।
VIV ASIA Poultry Expo 2026: क्या है ख़ास?
VIV ASIA द्वारा आयोजित ये एक्सपो 2026 में दिल्ली के यशोभूमि में होने की उम्मीद है। इसके साथ ही, पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI) ने इस आयोजन में सहयोग किया है, जिससे ये और भी भव्य बनने वाला है। अब तक ये एक्सपो केवल थाईलैंड और यूरोप में ही होता था, जहां दुनिया भर के पोल्ट्री एक्सपर्ट्स, बिजनेस लीडर्स और टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स जुटते थे। लेकिन अब भारतीय पोल्ट्री सेक्टर को भी इसी प्लेटफॉर्म पर ग्लोबल एक्सपोज़र मिलेगा।
क्या होगा इस एक्सपो में?
- पोल्ट्री इंडस्ट्री का पूरा इकोसिस्टम
:-फीड, फार्मा, चूजे, अंडे, मीट, टेक्नोलॉजी और इक्विपमेंट से जुड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज प्रदर्शित करेंगी - नेटवर्किंग और बिजनेस डील्स
:-देश-विदेश की कंपनियों के साथ जुड़ने और नए बिजनेस अवसर तलाशने का सुनहरा मौका। - नवीनतम ट्रेंड्स और नॉलेज शेयरिंग
:- पोल्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा सेमिनार्स, वर्कशॉप्स और टेक्निकल सेशन्स में इंडस्ट्री के फ्यूचर ट्रेंड्स पर चर्चा।
- फार्मर्स और स्टार्टअप्स के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म
:- छोटे और बड़े, सभी पोल्ट्री फार्मर्स को नई टेक्नोलॉजी और मार्केट इनसाइट्स मिलेंगी।
भारतीय पोल्ट्री सेक्टर के लिए क्यों है ये एक्सपो ज़रूरी?
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अंडा उत्पादक और पांचवां सबसे बड़ा पोल्ट्री मीट उत्पादक (Poultry meat producers country) देश है। लेकिन अभी भी हमारे पोल्ट्री फार्मर्स को ग्लोबल टेक्नोलॉजी और बेस्ट प्रैक्टिसेज तक पहुंचने में दिक्कत होती है। VIV ASIA Poultry Expo 2026 इसी गैप को भरने का काम करेगा।
PFI के प्रेसिडेंट रनपाल ढांढा के मुताबिक, ‘ये एक्सपो पोल्ट्री सेक्टर के हर स्टेकहोल्डर के लिए फायदेमंद होगा। यहां नए इनोवेशन्स, मार्केटिंग स्ट्रैटेजीज और बिजनेस कनेक्शन्स का शानदार संगम होगा।’
हैदराबाद पोल्ट्री एक्सपो vs VIV ASIA: क्या होगा अलग?
भारत में पहले से ही पोल्ट्री इंडिया एक्सपो हैदराबाद में आयोजित होता है, जिसमें 400+ कंपनियां और 50,000 से ज़्यादा विजिटर्स शामिल होते हैं। लेकिन VIV ASIA एक ग्लोबल लेवल का इवेंट है, जिसमें इंटरनेशनल कंपनियों, निवेशकों और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की भारी भागीदारी होगी। ये भारतीय पोल्ट्री सेक्टर को ग्लोबल स्टैंडर्ड तक पहुंचाने में मदद करेगा।
कैसे रजिस्टर करें और कब होगा आयोजन?
4 जुलाई 2025 को VIV ASIA और PFI की ओर से दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है, जहां एक्सपो की डेट, वेन्यू और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। अगर आप पोल्ट्री बिजनेस से जुड़े हैं, तो इस एक्सपो को मिस न करें।
इसे भी पढ़िए: समुद्र का रंग-बिरंगा जादूगर Clownfish: CMFRI ने क्लाउनफिश के Captive Breeding में सफलता पाई
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।