Table of Contents
क्या आप जानते हैं कि अब किसानों की हर समस्या का समाधान सिर्फ एक क्लिक दूर है? हां, आपने सही सुना..भारत सरकार की ‘एग्री स्टैक’ (‘Agri Stack’) पहल के तहत एक मल्टीलिंगुअल AI चैटबॉट लॉन्च (Multilingual AI chatbot) किया गया है, जो किसानों को उनकी भाषा में सलाह देता है।
क्या है एग्री स्टैक और किसान पहचान पत्र?
एग्री स्टैक (Agri Stack) भारत सरकार की एक डिजिटल पहल है, जिसका उद्देश्य किसानों को तकनीक के जरिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। इसमें किसान पहचान पत्र (Kisan Pehchan Patra) एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो किसानों की पहचान करने और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने में मदद करता है।
लेकिन सबसे ख़ास बात ये है कि अब इस प्लेटफॉर्म पर एक AI-पावर्ड मल्टीलिंगुअल चैटबॉट (AI-powered multilingual chatbots) भी उपलब्ध है, जो किसानों की भाषा में उनके सवालों के जवाब देगा। चाहे वो हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मराठी या कोई और भारतीय भाषा हो, ये चैटबॉट हर किसान की मदद करने के लिए तैयार है।
कैसे काम करता है ये AI चैटबॉट?
भाषा की कोई बाधा नहीं
- किसान अपनी मातृ भाषा में सवाल पूछ सकते हैं, जैसे
-: मेरी गेहूं की फसल में पीले पत्ते क्यों हो रहे हैं?
-: मक्का की खेती के लिए सबसे अच्छा बीज कौन सा है?
-: सरकार की किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे करें?
तुरंत और सटीक जवाब:
ये चैटबॉट Artificial Intelligence (AI) और Machine Learning (ML) पर काम करता है, जिससे ये किसानों के सवालों का सही और तेजी से जवाब देता है।
कृषि विशेषज्ञों की सलाह
अगर कोई समस्या जटिल है, तो चैटबॉट किसानों को नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) या विशेषज्ञों से जोड़ सकता है।
सरकारी योजनाओं की जानकारी
PM-KISAN, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा जैसी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी देता है।
किसानों को क्या फायदा होगा?
1. भाषा की समस्या खत्म: अब अंग्रेजी नहीं आने पर भी किसान टेक्नोलॉजी का लाभ उठा सकते हैं।
2. 24×7 सहायता: खेत में कभी भी कोई समस्या हो, चैटबॉट मदद के लिए तैयार है।
3. गलत सलाह से बचाव: अक्सर किसान गलत जानकारी के कारण नुकसान उठाते हैं, लेकिन AI चैटबॉट वैज्ञानिक तरीके से सही सलाह देगा।
4. डिजिटल भारत की ओर कदम: यह पहल किसानों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने में मदद करेगी।
कैसे एक्सेस करें इस चैटबॉट को?
अभी ये चैटबॉट एग्री स्टैक (Chatbot Agri Stack) के आधिकारिक पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए उपलब्ध होगा। किसानों को बस अपना किसान पहचान पत्र नंबर डालकर लॉगिन करना होगा और फिर अपनी भाषा में सवाल पूछना होगा।
इसे भी पढ़िए: समुद्र का रंग-बिरंगा जादूगर Clownfish: CMFRI ने क्लाउनफिश के Captive Breeding में सफलता पाई
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।