प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना सप्ताह 1 जुलाई से आरंभ, इस ख़रीफ़ सीजन में अपनाएं PMFBY का सुरक्षा कवच

ख़रीफ़ 2025 के लिए फ़सल बीमा पंजीकरण शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना से फ़सल और किसान दोनों होंगे सुरक्षित।

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

खेती-किसानी करना अब पहले जितना आसान नहीं रहा। बदलते मौसम, असमय बारिश, सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि और कीट रोग जैसे प्राकृतिक आपदाएं अब आम बात हो गई हैं। ऐसे में फ़सलों की सुरक्षा किसान भाइयों-बहनों के लिए सबसे ज़रूरी हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) की शुरुआत की है, जो अब किसानों के लिए एक मज़बूत सुरक्षा कवच बन चुकी है।

इस योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए 1 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक ‘फ़सल बीमा सप्ताह’ मनाया जा रहा है। इस अवधि में किसानों को ख़रीफ़ सीजन के लिए फ़सल बीमा कराने के महत्व और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी।

ख़रीफ़ सीजन में प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना क्यों है ज़रूरी ? (Why is Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana necessary in Kharif season?)

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के अंतर्गत ख़रीफ़ सीजन का विशेष महत्व है। क्योंकि इस मौसम में किसान धान, मक्का, सोयाबीन, उड़द, मूंग और कपास जैसी मुख्य फ़सलें बोते हैं। लेकिन इसी दौरान अत्यधिक वर्षा, बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि और कीट रोगों का खतरा सबसे ज्यादा होता है।

इन समस्याओं से निपटने के लिए प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) किसानों को वित्तीय सुरक्षा देती है। अगर फ़सल को कोई नुकसान होता है, तो बीमा राशि के रूप में मुआवजा दिया जाता है जिससे किसानों की आय में स्थिरता बनी रहती है और वे अगली फ़सल के लिए आत्मविश्वास के साथ तैयार हो पाते हैं।

इन दस्तावेजों से कराएं पंजीकरण (Register with these documents)

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) में पंजीकरण के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है:

  • ज़मीन से संबंधित दस्तावेज (भूमिधारक या बटाईदार)
  • आधार कार्ड की प्रति
  • बैंक पासबुक की कॉपी (IFSC कोड सहित)
  • फ़सल बुआई का प्रमाण (ग्राम पंचायत या पटवारी रिपोर्ट)
  • मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो

बीमा प्रीमियम कितना होगा? (How much will the insurance premium be?)

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) की खास बात यह है कि किसानों को बहुत कम प्रीमियम देना होता है। ख़रीफ़ फ़सलों के लिए यह केवल 2 प्रतिशत है। बाकी राशि सरकार सब्सिडी के रूप में देती है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी किसान ने ₹30,000 मूल्य की धान की फ़सल बीमित कराई है, तो उसे केवल ₹600 प्रीमियम देना होगा। इससे कम खर्च में अधिक सुरक्षा मिलती है।

हर किसान को मिलेगा लाभ (Every farmer will get benefit)

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) हर किसान के लिए है – चाहे वो ऋणी हो या गैर ऋणी, चाहे खुद की ज़मीन पर खेती करता हो या किराये की ज़मीन पर। छोटे, सीमांत, सभी किसान इसका लाभ उठा सकते हैं।

पंजीकरण कहां और कैसे करें? (Where and how to register?)

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत पंजीकरण के कई माध्यम उपलब्ध हैं:

  • ऋणी किसान का बीमा बैंक से स्वतः हो जाता है (फ़सल बदलने की स्थिति में सूचना दें)
  • जनसेवा केंद्र (CSC)
  • डाकघर
  • राष्ट्रीय फ़सल बीमा पोर्टल (NCIP)
  • क्रॉप इंश्योरेंस ऐप
  • AIDE ऐप के माध्यम से बीमा प्रतिनिधि द्वारा घर बैठे पंजीकरण

पिछले साल का प्रदर्शन दिखाता है योजना की सफलता (Last year’s performance shows the success of the scheme)

ख़रीफ़ 2024 में उत्तर प्रदेश के किसानों ने इस योजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 50 लाख आवेदन प्राप्त हुए और 11.27 लाख हेक्टेयर भूमि को कवर किया गया। किसानों ने ₹129 करोड़ प्रीमियम जमा किया और ₹272 करोड़ का मुआवजा प्राप्त किया — यानी दोगुना लाभ।

यह उदाहरण बताता है कि प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) केवल आपदा में राहत ही नहीं देती, बल्कि किसानों की आय को स्थिर और सुरक्षित भी बनाती है।

ज़रूरी जानकारी के लिए ये माध्यम अपनाएं (Follow these mediums for important information)

  • वेबसाइट: https://pmfby.gov.in
  • टोल-फ्री नंबर: 14447
  • व्हाट्सऐप चैटबॉट: 7065514447 (मैसेज करें ‘HI’)
  • क्रॉप इंश्योरेंस ऐप और PMFBY के सोशल मीडिया चैनल्स

निष्कर्ष (Conclusion)

अब समय है खेती को सुरक्षित करने का, जोखिम नहीं लेने का। फ़सल बीमा अब विकल्प नहीं, प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के माध्यम से यह एक ज़रूरत बन चुका है। इस ख़रीफ़ 2025 में हर किसान भाई-बहन से आग्रह है – फ़सल बीमा जरूर कराएं और अपने खेत, फ़सल और भविष्य को सुरक्षित बनाएं।

ये भी पढ़ें : बिहार बना केले की खेती का हब, टिश्यू कल्चर खेती से बढ़ी किसानों की आय

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top