गाजर घास एक विषैला विदेशी घुसपैठिया खतपतवार है

इसके सूक्ष्म बीज अमेरिका या कनाडा से आयातित गेहूं में छिपकर भारत आ घुसे

वैज्ञानिकों ने इसे मिट्टी और पूरे प्राणिजगत का सबसे बड़ा दुश्मन माना है

जैव विविधता और पर्यावरण के लिए भी ये विनाशकारी है

देश में अब तक 3.5 करोड़ हेक्टेयर तक फैल चुका है,सबसे ज़्यादा चारागाहों को नुकसान हुआ है

ये सफ़ेद फूलों वाली 1 मीटर ऊंची होती है, इसकी कम से कम 20 प्रजातियां हैं

इससे डरमेटाइटिस, एग्जीमा, एलर्जी, बुखार, दमा, मृत्यु तक हो जाती है