भारत में बांस की पैदावार का क्षेत्रफल करीब 90 लाख हेक्टेयर है

देश के कुल बांस उत्पादन में पूर्वोत्तर राज्यों की हिस्सेदारी दो-तिहाई की है

देश के कुल क्षेत्रफल में वन-क्षेत्र का हिस्सा 14.01% है,कुल वन-क्षेत्र में से 11.7% पर बांस पाया जाता है

बांस की ये ख़ूबी है कि ये जहां घने जंगलों में ख़ूब पनपते हैं वहीं सामान्य खेतों में भी बढ़िया विकास होता है

प्रकाश संश्लेषण के दौरान अन्य पेड़ों की तुलना में बांस चार गुणा ज़्यादा ऑक्सीजन पैदा करते हैं

दुनिया में करीब 2.5 अरब लोगों की आजीविका बांस से जुड़ी हुई है

इसका वैश्विक व्यापार करीब 25 लाख डॉलर या 200 करोड़ रुपये का है