बिहार में आपदा के दौरान मरे या लापता मवेशियों के बदले पशुपालकों को आर्थिक मदद देगी
ये योजना पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है
इस योजना से पशुपालकों की आर्थिक हो सकेगी,आजीविका भी सुरक्षित रहेगी
दूध देने वाले पशु जैसे गाय, भैस की मौत पर 37,500 रुपये, बकरी,भेड़ जैसे छोटे पशुओं पर 4,000 रु मुआवजा मिलेगा
भार ढोने वाले पशु को 32 हजार रुपये वहीं छोटे पशुओं के लिए 20 हजार प्रति पशु मिलेगा
पोल्ट्री पशुओं की मौत होने पर 100 रुपये प्रति पशु के हिसाब से मुआवजा मिलेगा
पशुपालक का पशु शेड आग से बर्बाद हो जाता है, तो उसे 3,000 रुपये प्रति शेड आर्थिक मदद मिलेगी
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी