बैसिलस थुरिजेसिस, एक कीटाणु आधारित जैविक कीटनाशक है

ये सब्ज़ियों, फ़सलों तथा फलों में लगने वाले लेपिडॉप्टेरा परिवार के कीटों के लिए लाभकारी है

फलीबेधक, पत्ती खाने वाले कीट तथा पत्ती लपेटक कीटों की रोकथाम में बेहद फ़ायदेमंद है

इसके इस्तेमाल के पहले या बाद के 15 दिनों तक किसी भी रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग नहीं करना चाहिए

बैसिलस थुरिजेसिस की शेल्फ लाइफ एक साल तक होती है

ये उत्पादन के समय से लेकर साल भर तक असरदायक बना रहता है

इसका 15 दिनों के अन्तराल पर शाम के वक़्त में छिड़काव करना चाहिए