ब्यूबेरिया बैसियाना एक फफूंद आधारित जैविक कीटनाशक है

ब्यूबेरिया बैसियाना विभिन्न फ़सलों में लगने वाले फलबेधक, चूषक कीट, दीमक, सफ़ेद गिडार आदि कीटों से रोकथाम करता है

वातावरण में ज़्यादा नमी और गर्मी होने पर ब्यूबेरिया बैसियाना अत्यधिक प्रभावकारी साबित होता है

ये बाज़ार में 1 प्रतिशत WP तथा 1.15 प्रतिशत WP के फ़ॉर्मूलेशन में उपलब्ध है

खड़ी फ़सल में कीटों से बचाव के लिए 2.5 kg मात्रा को 400-500 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव कर सकते हैं

ब्यूबेरिया बैसियाना से मिट्टी उपचारित के लिए 2.5 kg मात्रा 70-80 kg गोबर खाद में मिलाएं