CARI, बरेली ने ‘सीएआरआई-निर्भीक’ (CARI-Nirbheek)मुर्गी की प्रजाति विकसित की है
ये मुर्गी रंग-बिरंगी और आकर्षक है, साथ ही अंडे और मांस के लिए भी शानदार है
CARI-Nirbheek स्वदेशी मुर्गी है,जिसे ख़ासकर उष्णकटिबंधीय जलवायु अनुकूल तैयार किया गया है
इसके रंगीन पंख और मजबूत शरीर जो शिकारी जानवरों से बचाव में सक्षम है
CARI-Nirbheek मुर्गी मरेक,न्यूकैसल जैसी बीमारियों से लड़ने में सक्षम है
ये सामान्य देसी मुर्गियों के मुकाबले 3 गुना ज्यादा आय देती है
सालभर में 170-200 अंडे देने की क्षमता इस मुर्गी में है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी