वर्षा आधारित अरंडी की फसल: बिजाई से पहले प्रति एकड़ में 8 kg नाइट्रोजन, 16 kg फॉस्फोरस डालें
नाइट्रोजन की 8-8 kg मात्रा का इस्तेमाल बिजाई के 35 से 40 और 65 से 70 दिन बाद वर्षा के अनुसार दें
सिंचित फसल: बिजाई के समय 10 से 12 kg पोटाश, 10 kg ज़िंक सल्फेट और 100 kg जिप्सम प्रति एकड़ खेत में डालें
बिजाई के बाद 8 kg नाइट्रोजन, 16 kg फॉस्फोरस प्रति एकड़ बिजाई के वक्त, नाइट्रोजन 8 kg दर से बिजाई के 35 से 40 और 70 से 80 दिनों बाद दें
अरंडी की फसल को शुरुआत में ज़्यादा नाइट्रोजन नहीं दें क्योंकि इससे पौधों के अलावा खरपतवार की वृद्धि में अधिक होती है
ज़्यादा पैदावार पाने के लिए जब अरंडी के पके हुए गुच्छों की कटाई करें तो इसके बाद सिंचाई के साथ 8 kg नाइट्रोजन दें
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी