अरंडी की खेती के लिए शुष्क और बारानी इलाकों की गर्म और नमी वाली जलवायु बेहद अनुकूल है
भारतीय खेती मेंगर्म और नमी वाली जलवायु वाले इलाकों की भरपार है
देश में तिलहनी फसलों के कुल रक़बे में castor की खेती की हिस्सेदारी करीब 70% है
अरंडी के बीज से प्राप्त castor oil एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और व्यावसायिक उत्पाद है
सरफेस कोटिंग, टेलीकॉम, इंजीनियरिंग प्लास्टिक, फार्मा, रबर में इसकी मांग है
वहीं केमिकल्स, नाइलॉन, साबुन, हाइड्रोलिक तरल पदार्थ, पेंट और पॉलीमर जैसे क्षेत्रों में इसकी हाई डिमांड है
गुजरात, देश का सबसे बड़ा अरंडी उत्पादक राज्य है,देश में अरंडी की कुल पैदावार का 80% यहा होता है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी