चाइना एस्टर का वैज्ञानिक नाम Callistephus chinensis है
China Aster एक बेहद सुंदर और लोकप्रिय पुष्पीय पौधा है
इसकी अलग-अलग रंगों की बहार और लंबे वक्त तक खिलने के लिए उगाया जाता है
ये फूल ख़ास तौर से सजावट, गुलदस्ते और फूलों के बिज़नेस के लिए उगाया जाता है
चाइना एस्टर की वैज्ञानिक खेती से हाई प्रोडक्शन मिलता है, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होता है
इसके लिए अच्छी जल निकासी वाली, दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है
इसकी स्थानीय मंडियों, फूल विक्रेताओं, और ऑनलाइन माध्यम से बिक्री की जाती है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी