क्लाउनफिश (Clownfish को आपने ‘फाइंडिंग नीमो’ फिल्म में देखा होगा
ये मछली नारंगी, पीले, लाल और काले रंग में पाई जाती है,इस पर सफेद या नीली धारियां होती हैं
सभी क्लाउनफिश पैदा होते हैं नर,लेकिन ज़रूरत पड़ने पर ये मादा में बदल सकती है
इसके अंडों की देखभाल नर करता है, मादा साल भर अंडे दे सकती हैं
क्लाउनफिश पॉपिंग और क्लिकिंग आवाज़ें निकालकर संवाद करती हैं
ये मछलियां छोटे कीट,शैवाल और एनीमोन के बचे हुए भोजन पर जिंदा रहती हैं
‘फाइंडिंग नीमो’ फिल्म के बाद क्लाउनफिश की मांग बढ़ने से इसकी आबादी को ख़तरा पैदा हो गया
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी