पंचफूली देखने में सुन्दर लेकिन ज़हरीला और बेहद ख़तरनाक पौधा है

वैज्ञानिकों ने दुनिया के 100  ख़तरनाक  पौधों में इसे शामिल किया है  

पंचफूली पशुओं के लिए जानलेवा साबित होता है, इसके सेवन से लीवर में ज़हर भर जाता है

पंचफूली पौधे के आसपास भी कोई वनस्पति यहां तक कि खरपतवार भी नहीं पनपता

पंचफूली का वानस्पतिक नाम लैंटाना कैमारा (Lantana Camara) है

इसे क़रीब 200 साल पहले अंग्रेज़ सजावटी फूल के तौर पर भारत में लाये थे

इसकी कांटेदार पत्तियों से अलीलो कैमिक्स नामक ज़हरीला पदार्थ निकलता है जो ज़मीन को बंजर बना देता है

जिस जगह पर पंचफूली की बहुलता हो जाती है वहां दूसरे पौधों को प्राकृतिक पोषक तत्व नहीं मिल पाते