सरकार की ओर से जारी 12 अंकों की खास पहचान. जिसमेे पशु का पूरा इतिहास होता है
Ear Tagging ऐसी तकनीक है, जिसमें पशु के कान में प्लास्टिक या मेटल का टैग लगाया जाता है
इस टैग पर 12 अंकों का एक यूनिक नंबर लिखा होता है, जिसमें पशु की पूरी जानकारी होती है
ये नंबर सरकार की ओर जारी किया जाता है,सभी जानकारी डिजिटल डेटाबेस में सेव होती है
इस टैग में पशु की नस्ल,उम्र, मालिक का नाम,पता,टीकाकरण का रिकॉर्ड दर्ज होता है
इसके साथ ही बीमारियों का इतिहास और सरकारी योजनाओं का लाभ भी सेव होता है
अगर कोई पशु बीमार हो तो डॉक्टर इसे स्कैन कर उसका पूरा मेडिकल रिकॉर्ड देख सकते हैं
अब तक देशभर में 30 करोड़ से अधिक पशुओं को यह टैग लगाया जा चुका है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी