रात में खेती (Farming at night) के समय का भी इस्तेमाल किया जाए, तो उत्पादन बढ़ाया जा सकता है
फोटोपीरियडिज़्म यानी पौधों की दिन और रात की लंबाई पर प्रतिक्रिया से ऐसा मुमकिन है
अगर कृत्रिम रोशनी (जैसे LED लाइट्स) से दिन का समय बढ़ा दें,वो जल्दी फल-फूल देने लगेंगे
LED लाइट्स जो कम बिजली, ज़्यादा रोशनी, ख़ास रंगों (लाल-नीले) से पौधों की ग्रोथ बढ़ाते हैं
फार-रेड/यूवी लाइट्स जो कुछ पौधों में फूल और कीट नियंत्रण के लिए होती है
2020 की स्टडी में पाया गया कि रात में लाल-नीली LED लाइट से लेट्यूस का उत्पादन 33% तक बढ़ गया
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के ट्रायल में ग्रीनहाउस में लाइट देने से सब्जियों का उत्पादन बढ़ा
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी