बरबरी एक ऐसी नस्ल है, जिसे चराने का झंझट नहीं होता

ये एक बार में तीन से पांच बच्चे देने की क्षमता रखती हैं

इनका क़द छोटा लेकिन शरीर काफी गठीला होता है, ये अन्य नस्लों के मुकाबले ज़्यादा फुर्तीली होती हैं

बरबरी नस्ल तेज़ी से विकासित होती है, इसीलिए इसके मेमने साल भर बाद ही बिकने लायक हो जाते हैं

बरबरी नस्ल की बकरी रोज़ाना करीब एक लीटर दूध देती है, इसे कम लागत में और किसी भी जगह पाल सकते हैं

इन्हें बीमारियां कम लगती हैं, इसलिए रख-रखाव आसान होता है

इसके मांस को ज़्यादा टेस्टी माना जाता है, इसीलिए बाज़ार में इसका अच्छा दाम मिलता है