भारत सरकार ने पशुपालन और डेयरी उद्योग से जुड़े एक बड़े फैसले की घोषणा की है

सरकार ने 37 दवाओं पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है

जिनमें 18 एंटीबायोटिक्स, 18 एंटीवायरल और 1 एंटी-प्रोटोज़ोन दवा शामिल है

 

नए आदेश के मुताबिक, दूध देने वाले पशु (गाय, भैंस), अंडा देने वाले पक्षी (मुर्गियां) को लगने वाली दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है

मधुमक्खियां, मांस उत्पादन वाले जानवर (बकरी, भेड़, सुअर) की दवाएं भी शामिल है

ये कदम पशुओं और इंसानो दोनों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है

इन दवाओं के अंश दूध, अंडे,मांस या शहद में मिल सकते हैं, जो  स्वास्थ्य के लिए  हानिकारक हो सकता है