NBRI के वैज्ञानिकों ने सर्दियों में खिलने वाले गुलदाउदी के फूलों को मई-जून में खिलाने की तकनीक विकसित की है

ये तकनीक बाग़ीचों, नर्सरी मालिकों, किसानों, फूल कारोबारियों के लिए आमदनी बढ़ाती है

फरवरी-मार्च में गुलदाउदी के सकर को मोरंग, गोबर और पत्ती की खाद से भरे गमलों में लगाएंं

पौधों की टहनियों को पिंचिंग के बाद नियमित खाद और सिंचाई के ज़रिये पोषण दें

किलो कच्चा गोबर,पेड़ों की पत्तियां, DAP, नीम खली, सुपर फास्फेट, पोटाश से खाद तैयार करें

पौधों में 20 दिनों के भीतर कलियां फूटने लगती हैं,मई-जून में खूबसूरतफूल खिलते हैं

वैज्ञानिक गुलदाउदी की दूसरी किस्मों के बनाने पर काम कर रहे हैं जिससे पूरे साल गुलदाउदी मिले