रासायनिक खाद को सिर्फ़ मान्यता प्राप्त दुकानदारों या सहकारी दुकानों से ही खरीदें

असली या नकली होने की जांच ख़ुद करना सीखें, इसके बारे में बाकी किसानों को बताएं

अगर कोई दुकानदार आपको ज़्यादा सस्ता माल देने की पेशकश करे तो बेहद सतर्क रहें

यूरिया खरीदते वक्त ये देखें कि इसके दाने सफ़ेद, चमकदार और समान रूप से गोल हैं या नहीं?

यूरिया असली होगा तो पानी में आसानी से घुलने लगेगा

यूरिया के दाने को गर्म तवे पर डालना चाहिए

यूनिया तवे पर गिरते ही पिघलने लगे और आंच तेज़ होने पर पूरी तरह से नष्ट हो जाए तो यूरिया असली है