देश में लवणग्रस्त ज़मीन की समस्या कई राज्यों में है

ख़ासतौर पर गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में बड़े पैमाने पर है

इन बड़े राज्यों में देश के कुल लवणीय और क्षारीय मिट्टी की तीन चौथाई इलाका मौजूद है

इसका रक़बा करीब 67.3 लाख हेक्टेयर है, लवणीय मिट्टी में सोडियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फ़ेट ज़्यादा मात्रा में है

ये सभी तत्व पानी में घुलनशील होते हैं, इन्हीं घुलनशील तत्वों की सफ़ेद पपड़ी खेत की मिट्टी पर जम जाती है

लवणीय मिट्टी का प्रकोप अक्सर ऐसी ज़मीन पर नज़र आता है जहां जलभराव की समस्या होती है

इसीलिए इसे जलग्रस्त लवणीय मिट्टी या रेह भूमि भी कहते हैं