कृषि विशेषज्ञों ने डीज़ल को बचाने के ऐसे नुस्ख़े बताएं हैं
ईंधन के लगातार बढ़ रहे दामों को देखते हुए ऐसे नुस्ख़ों को फ़ौरन प्राथमिकता देनी चाहिए
कृषि यंत्र के ईंधन की टंकी, फ़्यूल पाइप के किसी भी हिस्से से कोई लीकेज़ नहीं होनी चाहिए
इंजन स्टार्ट करने पर टैपिट की आवाज़ आ रही है तो ईंधन के जलने के लिए ज़रूरी हवा कम पहुंच रही है
ऐसा होने से डीज़ल की ख़पत बढ़ती है और काला धुँआ निकलता है
इंजन से काला धुआं निकलने का मतलब है कि वो ज़रूरत से ज़्यादा ज़्यादा डीज़ल खा रहा है
इंजन को बग़ैर काम के चालू नहीं रखें। इससे प्रति घंटा कम से कम एक लीटर डीज़ल बर्बाद होता है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी