मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के दिलावेज़ हुसैन ने कपड़ा उद्योग को एक नई दिशा दी है
दिलावेज़ हुसैन केले के रेशे से कपड़ा बना रहे हैं,जो पूरी तरह प्राकृतिक,स्किन-फ्रेंडली है
केले के तनों को फेंक दिया जाता है, लेकिन दिलावेज़ हुसैन इसके रेशे से कपड़ा तैयार कर रहे हैं
इन तनों से रेशा निकालकर उसे प्रोसेस किया जाता है,जिससे साड़ियों, शर्टों व अन्य फैब्रिक धागा बनाया जाता है
केले के रेशे से कपड़ा रासायनिक तत्वों से मुक्त होता है, जिससे ये त्वचा के लिए सुरक्षित है
दिलावेज़ का ये कदम ग्रामीणों के लिए रोज़गार का नया रास्ता भी बना है
प्राकृतिक गुणवत्ता और टिकाऊपन को देख ये भारत ही नहीं, विदेशों में भी मांग लगातार बढ़ रही है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी