बफ़र ज़ोन (Buffer Zone) वे सेफ ज़ोन होते हैं जो दो अलग-अलग भूमि उपयोगों को अलग करते हैं

Buffer Zone संघर्षों को कम करते हैं और पर्यावरणीय नुकसान को रोकते हैं

कृषि में, ये ज़ोन खेतों, नदियों, जंगलों या आवासीय क्षेत्रों के बीच बफ़र का काम करते हैं

बफ़र ज़ोन में घास, झाड़ियां, पेड़ या अन्य वनस्पतियां लगाई जाती हैं, जो प्रदूषण को रोकती है

इसके साथ ही मिट्टी के कटाव को कम करने और वन्यजीवों को आश्रय देने का का काम करती है

बफ़र ज़ोन में लगी वनस्पतियाँ कीड़ों, पक्षियों और छोटे जानवरों के लिए आवास प्रदान करती हैं