बफ़र ज़ोन कैसे स्थापित करने के लिए पहले स्थान का चयन होना ज़रूरी

खेत और संवेदनशील क्षेत्र (जैसे नदी, सड़क या जंगल) के बीच की दूरी तय करें

पौधों की स्थानीय प्रजातियों को प्राथमिकता दें, जो कम पानी और रखरखाव में जिंदा रह सकें

आमतौर पर 25 से 50 फीट चौड़ा बफ़र ज़ोन सही होता है

बफरज़ोन की नियमित देखभाल ज़रूरी है,समय-समय पर पौधों की कटाई-छंटाई करें

बफ़र ज़ोन न केवल प्रदूषण को रोकते हैं, बल्कि मिट्टी, जल और वन्यजीवों की रक्षा भी करते हैं

जैविक खेती और सतत कृषि को बढ़ावा देने के लिए बफ़र ज़ोन का इस्तेमाल ज़रूरी