किसानों को बाज़ार में कलौंजी का दाम करीब 20 हज़ार रुपये प्रति क्विंटल तक मिल जाता है

कलौंजी की मांग इतनी है कि मसालों के कई ब्रान्ड किसानों से इसकी पैदावार कॉन्ट्रैक्ट खेती पर भी करवाते हैं

कलौंजी को Nigella या मंगरैल या काला जीरा भी कहते हैं

कलौंजी एक  नकदी फसल है जिसमें औधषीय और मसालों की सभी खूबियां मौजूद हैं

आयुर्वेद और अन्य चिकित्सा पद्धतियों के लिए कलौंजी एक अहम औषधीय फसल है

लकवा, माइग्रेन,खांसी, बुखार और फेसियल पाल्सी में कलौंजी के सेवन से फ़ायदा होता है

कलौंजी रबी की फसल है,उत्तर भारत का सर्दी-गर्मी का मौसम खेती की लिए माकूल है