बाज़ार में कंकोड़ा अन्य सब्ज़ियों के मुक़ाबले ख़ासी महंगी बिकती है

व्यावसायिक खेती में कंकोड़ा की हर बेल से क़रीब 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार मिल सकती है

कंकोड़ा या कंटोला या मीठा करेला या जंगली करेला भी कहते हैं

कंकोड़ा एक हरी, गोलमटोल और काँटेदार रेशे वाली सब्जी है

इसकी व्यवसायिक खेती छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड,यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल में होती है

ये लौकी वाले कुल का पौधा है,बीज के अलावा कन्द  से भी विकसित होता है

कंकोड़ा का अचार बहुत स्वादिष्ट होता है, इसे तलकर,भूनकर, उबालक भी खाया जाता है