बायोफर्टिलाइजर एक जैविक उत्पाद है जिसमें लाभकारी सूक्ष्मजीव  होते हैं

ये जीवाणु मिट्टी में प्राकृतिक रूप से पोषक तत्वों को बढ़ाते हैं,ख़ासकर नाइट्रोजन और फास्फोरस को

अगर आपकी मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी है, तो बायोफर्टिलाइजर उसे पूरा कर देगा

बायो स्टीमुलेंट सीधे पौधों की ग्रोथ और इम्यूनिटी बढ़ाता है

ये पौधों को सूखा, गर्मी, ठंड और कीटों से लड़ने की ताकत देता है

अगर आपके इलाके में अनियमित बारिश, सूखा या ज्यादा गर्मी है, तो बायो स्टीमुलेंट  का इस्तेमाल ज़रूर करें

ये फसलों को मौसम के झटकों से भी बचाता है