अल्पाका (Alpaca) एक दक्षिण अमेरिका का कोमल रेशमी जानवर है
अल्पाका साउथ अमेरिका का एक प्यारा और शांत जानवर है
इसकी लंबी गर्दन, पतले पैर और नरम पैरों के तलवे इसे घास में चलने में मदद करते हैं
अल्पाका बहुत सामाजिक होते हैं और अपने मूड को शरीर की भाषा से दिखाते हैं
अल्पाका का ऊन (फाइबर) दुनिया में सबसे मुलायम और कीमती माना जाता है
ये ऊंचे पहाड़ों पर रह सकते हैं, जहां भेड़ और गायों को जीवित रहना मुश्किल होता है
अल्पाका के ऊन से गर्म कपड़े, कंबल और सजावटी सामान बनाए जाते हैं
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी