भिंडी की खेती में मिट्टी और जलवायु (Lady Finger Farming: Soil Preparation)

भिंडी की खेती (Lady Finger Farming) किसी भी तरह की मिट्टी में की जा सकती है

लेकिन इसके लिए दोमट मिट्‌टी जिसका पीएच मान 6 से 6.8 हो, सबसे उपयुक्त मानी जाती है

बलुई दोमट व मटियार दोमट भी भिंडी की खेती के लिए उपयुक्त है

भिंडी के लिए गर्म जलवायु उपयुक्त होती है, इसकी खेती गर्मी और बरसात के मौसम में की जाती है

बारिश के मौसम में इस बात का ध्यान रखें कि खेत में पानी जमा न हो पाए, जल निकासी की  व्यवस्था हो

गर्मी के मौसम में भिंडी की खेती के लिए फरवरी से मार्च के बीच बुवाई की जानी चाहिए