लवणीय मिट्टी में सुधार के लिए फ़सल का चयन बहुत महत्वपूर्ण होता है
ऐसी ज़मीन पर लवण सहनशील फ़सलों, किस्मों को अपनाना चाहिए,ताकि ज़्यादा से ज़्यादा पैदावार मिल सके
कम पानी की आवश्यकता वाली तिलहनी फ़सलें लवणीय जल को आसानी से सहन कर सकती हैं
वहीं दलहनी फ़सलें इसके प्रति बेहद संवेदनशील होती हैं
फ़सलों की लवण सहनशीलता और उन्नत प्रजातियों का चयन खेत की मिट्टी की प्रकृति पर भी निर्भर करता है
सिंचाई जल की लवणता या क्षारीयता सहन करके ज़्यादा उपज देने वाली फसल किस्मों को अपनाना चाहिए
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी