अच्छे बैक्टीरिया वे होते हैं जो पौधों की जड़ों के पास रहकर उनकी मदद करते हैं
राइजोबियम, मूंग, उड़द, चना जैसी दालों की जड़ों में मिलता है
ये जड़ों पर छोटी गांठें बनाकर हवा की नाइट्रोजन में बदलाव करता है
एज़ोस्पिरिलम, मक्का, धान, ज्वार जैसी फ़सलों में उपयोगी है
ये बैक्टीरिया जड़ों के पास रहकर उनकी ग्रोथ और नाइट्रोजन लेने की क्षमता बढ़ाता है
एज़ोटोबैक्टर, गेहूं, सब्ज़ी और गन्ने की फ़सलों के लिए अच्छा है
ये बिना गांठ बनाए भी मिट्टी में नाइट्रोजन देता है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी