थोड़ी सावधानी और जागरूकता के साथ मल्टीलेयर खेती की जा सकती है

मल्टीलेयर पद्धति में एक ही जमीन में कई ऊचांईयां बनाकर फसलें उगाई जाती हैं

जैसे फरवरी में अदरक की बुवाई तो उसके ऊपर की लेयर में चौलाई बोई जाती है

पपीते के पेड़ भी लगा दिए जाते हैं,बांस लगाकर कुंदरू की बेल चढ़ाई जाती है

मल्टीलेयर खेती से 15 लाख तक की कमाई हो सकती है

पॉलीहाउस लगाकर मल्टीलेयर फॉर्मिंग कर करते हैं